नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में 50 लाख से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी, विकास को लगेंगे पंख
चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया की बोर्ड की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें विकास कार्यों के लिए 50 लाख से अधिक के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही नगर की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रशासक प्रेमप्रकाश मीणा ने सभासदों से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में 15वें वित्त से 26 लाख से अधिक के विकास प्रस्ताव स्वीकृति किए गए। इसके अलावा नगर में विकास के अन्य प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। कुल मिलाकर 50 लाख से अधिक के प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभासदों से नगर के विकास में सहयोग की अपील की। बोले, विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराया जाए। इसकी मानीटरिंग की जाएगी। शासन की ओर से भेजा जाने वाले एक-एक पैसा जनता के लिए विकास कार्य कराने में खर्च किया जाएगा। सभासद व जनप्रतिनिधि भी नगर के विकास में प्रशासन का सहयोग करें। अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम के साथ ही सभासद व नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।