एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा, खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए लिया था पैसे 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को मुगलसराय तहसील में तैनात लेखपाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उसे अलीनगर थाने में लाकर पूछताछ की। शिकायतकर्ता वसीम खान की ओर से मिली तहरीर और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 


पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी वसीम खान खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए तहसील गए तो उनकी मुलाकात सर्किल के लेखपाल बजरंगबली विश्वकर्मा से हुई। उन्होंने लेखपाल से खतौनी में नाम चढ़ाने के लिए गुहार लगाई। लेखपाल की ओर से इसके लिए दस हजार रुपये घूस की डिमांड की गई। वसीम खान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। लेखपाल को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन की छह सदस्यीय टीम बनाई गई। मंगलवार को मुगलसराय तहसील के ठीक सामने चाय की दुकान के सामने शिकायतकर्ता ने लेखपाल को दस हजार रुपये दिए। मौका देख एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेने वाले लेखपाल को कैश के साथ दबोच लिया। लेखपाल का हाथ धुलवाया गया तो उसका हाथ और पानी का रंग लाल हो गया। टीम लेखपाल को हिरासत में लेकर अलीनगर थाने ले आई। साथ ही प्रकरण के संबंध में पूछताछ की। इसके बाद इसके बाद आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। एंटी करप्शन टीम में निरीक्षक अशोक सिंह, निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव, निरीक्षक विनोद कुमार यादव, शैलेश कुमार राय, सुनील कुमार यादव, अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story