आतंकवाद निरोधक दिवस : स्कूल, कालेज में हुई गोष्ठी, आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने का लिया संकल्प 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आतंकवाद निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को स्कूल, कालेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं व गुरुजनों को इसे जड़़ से समाप्त करने के लिए शपथ दिलाई गई। वक्ताओं ने आतंकवाद की उत्पत्ति व इसके कारणों पर चर्चा की। 

पीडीडीयू नगर स्थित लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय में वक्ताओं ने कहा कि किसी वर्ग विशेष के प्रति नकारात्मक सोच, शिक्षा की कमी, व्यवस्था के प्रति असंतोष व धार्मिक कट्टरता की वजह से आतंकवाद पनपता है। हालांकि हिंसा की वजह से नुकसान की बजाए लाभ नहीं हो सकता है। आतंकवाद की वजह से देश में अस्थिरता का माहौल पैदा होता है। सेना के जवान, आमजन, प्रमुख राजनेता इसके चलते काल के गाल में समा गए। आतंकवाद विकास की राह में भी बड़ा बाधक है। इससे निजात पाने के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। इस अवसर पर प्रोफेसर दीनबंधु तिवारी, प्रो. संजय पांडेय, प्रो मनोज, प्रो अरुण, प्रो धनंजय, प्रो अजीत, प्रो राजीव, हर्षवर्धन, आशुतोष आदि रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story