चंदौली में पेट्रोल पंप कर्मी से रुपये लूटने वाले गिरोह का एक और आरोपित गिरफ्तार, नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद
चंदौली। सैयदराजा में एसबीआई बैंक शाखा के बाहर पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर साढ़े तेरह लाख की लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का एक और लुटेरा बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे दुधारी पुलिया के पास से पकड़ा। उसके पास से बीस हजार से अधिक नकदी, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।
सैयदराजा कोतवाल शेषधर पांडेय को सूचना मिली कि पंप कर्मी से लूटकांड की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का लुटेरा दुधारी पुलिया के पास मौजूद है। इस पर तत्परता दिखाते हुए हमराहियों के साथ पहुंचे और आरोपित को धर-दबोचा। कोतवाली लाकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपित ने लूट के दिन पेट्रोल पंप कर्मियों की रेकी की थी। पेट्रोल पंप कर्मी जैसे ही पंप से निकले, वह उनके पीछे लग गया। बैंक पहुंचने पर वहां पहले से मौजूद दो साथियों को इशारा कर बताया।
लुटेरों ने गोली मारकर पंप कर्मी से साढ़े तेरह लाख रुपये लूट लिए थे। आरोपित के पास से 20,500 रुपये नकदी, 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिला। पुलिस घटना में शामिल रहे पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।