आजादी का अमृत महोत्सव : डीएम व विधायक ने स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन, मरीजों की हुई मुफ्त जांच, मिली दवा 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहाबगंज पीएचसी परिसर में सोमवार को स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी संजीव सिंह व विधायक कैलाश खरवार ने इसका उद्घाटन किया। पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चिकित्सकों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा उपलब्ध कराई। 

डीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर समस्त जनपदों में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के समस्त विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन के कार्यक्रम निर्धारित हैं। जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेला में चिकित्सकीय सेवाओं के साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य मेला से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। मेला में चिकित्सा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन, आंख, नाक-कान व गले की जांच की जाएगी। इसके अलावा दांत, त्वचा रोग, पोषण परामर्श, एड्स, टीबी, मलेरिया, व कुष्ठ रोग की जांच व गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यान, परिवार नियोजन एवं अन्य विभागों ने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी व विधायक ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। प्रतिभागी खिलाड़ियों में खेल-कूद मिनी किट बांटा। लोकगीत पार्टी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा व अन्य  मौजूद रहे। 

Chandauli

जानिए कहां-कहां लगेगा स्वास्थ्य मेला 
19 अप्रैल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी व चकिया में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। 20  को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली व सकलडीहा सीएचसी, 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ व  22 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नियामताबाद में आयोजन होगा। जनप्रतिनिधियों के हाथों मेला का उद्घाटन कराया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story