बलुआ में गरजे अमित शाह, बोले अखिलेश के जमाने में बनते थे कट्टे, मोदी के जमाने में बन रहे मिसाइल

Amit Shah
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को सकलडीहा विधानसभा के बलुआ स्थित बाल्मीकि इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सूर्यमुनी तिवारी के पक्ष में वोट मांगा। मंच से सरकार के पांच साल के विकास कार्य और उपलब्धियां गिनाईं तो पिछली सपा सरकार पर भी निशाना साधा। बोले, अखिलेश के जमाने में कट्टे बनते थे, मोदी के जमाने में देश में मिसाइलें बन रही हैं। भाजपा विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतेगी। 

public

गृहमत्री बोले, भाजपा सरकार ने पांच साल में यूपी को माफियाओं से मुक्त करने का काम किया। दो हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भूमाफियाओ से मुक्त कराई। इस बार सकलडीहा में कमल खिला दो। 10 मार्च के बाद सकलडीहा के भूमाफियाओं को भगा भगा कर मारेंगे। मुख्तार, आजम, अतीक आज जेल में हैं। कहा कि विपक्षी दल गरीबों का सिर्फ वोट ले लेते थे। भाजपा सरकार ने उनके हित में काम किया। उन्होंने वादा किया कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो उच्च शिक्षा में दाखिला लेने वाली छात्राओं को लैपटाप, स्कूटी व स्मार्ट फोन दिया जाएगा। सरकार किसानों का बिजली बिल भी माफ कर देगी। पहले सकलडीहा में महज आठ घंटे बिजली मिलती थी। इस समय 20 घंटे मिल रही है। स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर हुई हैं। नरेन्द्र मोदी का कार्ड लेकर अस्पताल जाओ, पांच लाख तक का इलाज कराओ। सरकार ने कोरोना काल में भी गरीबों का ख्याल रखा। उन्हें मुफ्त राशन दिया। अखिलेश 10 मेडिकल कालेज छोड़ गए थे, हमने 40 मेडिकल कालेज बनवाया। पूरे देश मे दूध उत्पादन, चीनी, मटर आदि पैदा करने में यूपी नंबर वन हो गया। कश्मीर आज भारत का अंग है। अखिलेश ने कहा था कि धारा 370 हटेगी तो खून बहेगा। मोदी की सरकार बनी तो पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। आतंकियों को पता नहीं था कि मोदी घर में घुसकर मारते हैं। पाकिस्तान में घुसकर उन्हें मारा। हमारी डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है। विरोधियों का काम है विरोध करना। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story