जिले के एक दर्जन गांवों में कोटे की दुकानों का होगा आवंटन, डीएम ने नामित किए नोडल अफसर 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में रिक्त पड़ी कोटे की दुकानों का शीघ्र आवंटन किया जाएगा। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने ग्राम पंचायतों की खुली बैठक कराने और कोटेदार के चयन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। उन्हें पारदर्शी तरीके से प्रक्रिया पूर्ण कर कोटेदारों के चयन का निर्देश दिया है। छह ब्लाकों में कोटे की एक दर्जन दुकानें रिक्त हैं। 

डीएम ने सदर ब्लाक की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बेदहा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए सहायक निदेशक बचत को नोडल अधिकारी नामित किया है। इसी प्रकार अनारक्षित हलुआ की दुकान के लिए जिला कृषि अधिकारी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित धानापुर के लिए जिला मत्स्य अधिकारी व अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कोनिया के लिए जिला अर्थ व संख्याधिकारी को नोडल अफसर बनाया है। नियामताबाद ब्लाक की अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित जगदीशपुर भटरिया की दुकान के लिए डीपीआरओ, चहनियां की अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित पुरा गणेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित डेरवा कला के लिए समाज कल्याण अधिकारी, धानापुर के बसगांवा की अनारक्षित दुकान के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रेमाश्रयपुर के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी, शांतिपुर तोरवा के लिए दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, सकलडीहा की बर्थरा खुर्द, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित है, के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, नौगढ़ की अनारक्षित देवदत्तपुर के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नोडल अफसर नामित किया है। 

खुली बैठक की होगी वीडियोग्राफी 
कोटेदारों के चयन के लिए ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली खुली बैठकों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इसमें ग्रामीणों को इकट्ठाकर मतदान कराया जाएगा। जिसके पक्ष में अधिक लोगों की राय बनेगी, उसे ही कोटेदार चुना जाएगा। शासन ने पारदर्शिता के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया है। 

तिथियों का हुआ निर्धारण 
जिलाधिकारी ने कोटे की दुकानों के प्रस्ताव के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी है। 19 अप्रैल को सदर बेदहा, पुरागणेश, बसगांवा व बर्थऱा खुर्द, 20 को हलुआ, डेरवा कला, प्रेमाश्रयपुर व देवदत्तपुर, 21 धानापुर और शांतिपुर तोरवां, 22 को कोनिया में प्रस्ताव कराया जाएगा। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story