सरकारी जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा लगाने का आरोप, गांव में तनाव, शिकायत के बाद जांच में जुटा तहसील प्रशासन 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के नेवाजगंज गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सरकारी जमीन पर कुछ लोगों की ओर से रविवार की रात अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया। राजस्व विभाग की टीम जांच-पड़ताल में जुटी है। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। 


गांव में कतिपय लोगों की ओर से सरकारी भूमि पर रातों-रात अंबेडकर प्रतिमा लगा दी गई। सोमवार की सुबह जब लोग जगे तो इसकी जानकारी हुई। इससे लोगों में तनाव व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा से की। वहीं सरकारी जमीन से प्रतिमा हटवाने की मांग की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। तहसील के अधिकारियों को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है। यदि निर्माण सरकारी भूमि पर हुआ है, तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story