कृषि मंत्री ने किसानों से किया संवाद, फसल बीमा योजना का लाभ लेने को किया प्रेरित

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

 चंदौली। किसान हिस्सेदारी, हमारी भागीदारी अभियान के तहत बुधवार को मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में फसल बीमा कार्यशाला का आयोजन किया गया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों से संवाद किया। इस दौरान अन्नदाताओं की बातें सुनीं। किसानों ने विभागीय योजनाओं के लाभ से अवगत कराया। कृषि मंत्री ने अन्नदाताओं से अपील किया कि सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ जरूर लें। 

उड़ीसा, तमिलनाडु,  मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश,  आसाम के किसानों ने कृषि मंत्री से बात की। बताया कि पीएम फसल बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं। इसकी वजह से साहूकारों के कर्ज से मुक्ति मिली। उन्हें अब फसल बर्बादी की चिंता भी नहीं सताती है। सरकार की ओर से क्रेडिट कार्ड (KCC)  से आसानी से ऋण दिया जाता है। इससे समय से उन्नत बीज उर्वक के खरीद हेतु धनराशि उपलब्ध हो जाती है। इसलिए खुद के साथ ही दूसरे किसानों को भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में तमाम नए अनुसंधान किए जा रहे हैं। किसान आधुनिक खेती कर गुणवत्तायुक्त व अधिक मात्रा में अनाज पैदा करें। अनाज देश के साथ ही विदेश में भी निर्यात किया जाएगा। बताया कि सरकार 4 लाख करोड़ का निर्यात कर चुकी है। किसानों की कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए केसीसी का लाभ दिया जा रहा है। कहा कि डिजिटल क्रांति के युग में कामन सर्विस का अहम योगदान है। ऐसे में किसान योजनाओं के लिए आनलाइन आवेदन करें। सीएससी व ब्लाक सभागार में भी संवाद का प्रसारण किया गया। 


 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story