अफसरों की बैठक के बाद सीमा पर बढ़ी चौकसी, पुलिस व एफएसटी ने शुरू की चेकिंग

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है। पुलिस लाइन सभागार में बिहार के कैमूर के अधिकारियों के साथ जिले के अफसरों ने मीटिंग की। प्रेक्षक के निर्देश पर सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई। पुलिस व एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) ने चेकिंग अभियान शुरू किया। यूपी-बिहार सीमा के साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई। 

जिले में आखिरी चरण में सात मार्च को मतदान होगा। शातिर अपराधी व तस्कर चुनाव में प्रशासन के लिए चुनौती बन सकते हैं। ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है। उच्चाधिकारियों के साथ ही आयोग से भेजे गए प्रेक्षक भी निगरानी कर रहे हैं। पुलिस व एफएसटी ने चेकिंग अभियान चलाया। सीमा पर लगाए गए बैरियर पर वाहनों की तलाशी ली गई। इसके अलावा नगरीय इलाकों में भीड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस ने चेकिंग की। लोगों को आचार संहिता के अनुपालन की हिदायत दी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story