चुनाव के बाद एसपी ने 86 पुलिसकर्मियों का किया तबादला, थानों से भेजा डायल 112

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के बाद जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने एक साथ 86 आरक्षियों का तबादला कर दिया। काफी दिनों से थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को डायल 112 भेजा गया। वहीं डायल 112 में तैनात आरक्षियों को थानों व अन्य प्रकोष्ठ में भेजा गया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। 

एसपी ने सर्वाधिक 55 पुलिस कर्मियों को डायल-112 में स्थानांतरित किया है। वहीं धानापुर थाने में तीन,  अलीनगर में छह,  सैयदराजा में दो,  चंदौली में चार,  महिला थाना में एक पुलिसकर्मी का तबादला किया गया है। इसके अलावा जन शिकायत प्रकोष्ठ में एक,  धीना में तीन,  शहाबगंज में दो,  सकलडीहा में तीन,  बबुरी में एक,  बलुआ में तीन आरक्षियों का स्थानांतरण किया गया है। यातायात,  सम्मन सेल और अभियोजन शाखा में एक-एक पुलिसकर्मी को भेजा गया है। एक साथ व्यापक स्तर पर किए गए स्थानांतरण को कानून व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है। जिले में आपराधिक घटनाओं पर रोक व तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कप्तान ने डायल 112 सेवा को और सुदृण करने के लिए आरक्षियों की तैनाती की है। ताकि सूचना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story