अधिवक्ताओं ने किया पलटवार, डिप्टी आरएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर सर्विस रोड पर चक्का जाम, पुलिस तैनात
चंदौली। डिप्टी आरएमओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जनपद न्यायालय के सामने सर्विस रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। आंदोलनरत वकीलों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
दिसंबर माह में धान खरीद की प्रक्रिया सुचारू न होने से नाराज किसानों ने नवीन मंडी में डिप्टी आरएमओ का घेराव किया था। इस दौरान डिप्टी आरएमओ से जमकर नोकझोक व कहासुनी हुई थी। डिप्टी आरएमओ ने सदर कोतवाली में किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें अधिवक्ता संजय सिंह का नाम भी शामिल था। मामला संज्ञान में आने के बाद अधिवक्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। तब पुलिस अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया था। भरोसा दिलाया था कि जल्द ही अधिवक्ता का नाम केस से वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि आज तक इस दिशा में पहल नहीं की गई। इससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को आंदोलन की राह पकड़ ली। चक्काजाम की वजह से मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, महामंत्री शमशुद्दीन, झन्मेजय सिंह, उज्ज्वल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।