सीएम के फरमान के बाद हरकत में आया प्रशासन, सड़क किनारे खड़े व नियमों की अनदेखी पर 98 वाहनों का चालान, पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों को नोटिस
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पुलिस व यातायात विभाग हरकत में आ गया है। मंगलवार को अभियान चलाकर 98 वाहनों का चालान किया गया। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों व यातायात नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की गई। चालकों को नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। वहीं पेट्रोल पंप व ढाबा संचालकों को नोटिस थमाकर प्रतिष्ठान के सामने वाहन न खड़ा कराने की हिदायत दी गई।
पुलिस व यातायात विभाग की टीम ने आटो चालकों व आटो यूनियन से जुड़े लोगों को जागरूक किया। उन्होंने यातायात नियमों के पालन की हिदायत दी गई। ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। अभियान के दौरान 42 वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़े पाए गए। इस पर सभी का चालान किया गया। वहीं यातायात नियमों की अनदेखी पर भी कार्रवाई की गई। कुल 98 वाहनों का चालान किया गया। सीओ यातायात रघुराज ने कहा कि दुर्घटनाओं में कमी व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए नियमों का पालन जरूरी है। इसलिए हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल जरूर करें। कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं। नियमों की अनदेखी से हादसे होते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।