कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, बचाव को करेंगे जागरूक, छूटे लोगों का होगा वैक्सीनेशन 

Chandaulli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। देश में कोरोना संक्रमण फिर पांव परासने लगा है। ऐसे में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। वहीं छूटे हुए लोगों को चिह्नित कर वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसको लेकर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने कड़ाई के साथ इसका पालन कराने की हिदायत दी है। 

जानिए क्या बरती जाएगी सावधानी 
अपर जिलाधिकारी ने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। पुलिस, राजस्व, नगर निकाय समेत अन्य संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को कोविड गाइडलाइन को लेकर जागरूक करेंगे। वैक्सीनेशन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 12 से 14 वर्ष, 15 से 17 वर्ष व 18 वर्ष तक की आयु वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर उनका वैक्सीनेसन व बूस्टर डोज लगवाई जाएगी। प्रशासन की कोशिश है कि एहतियाती कदम उठाकर संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। 

जिले में मिलने लगे हैं इक्का-दुक्का संक्रमित

जिले में इधर इक्का-दुक्का संक्रमित मिलने लगे हैं। एक पखवारे बाद एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। वहीं बालिका की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इससे प्रशासन अलर्ट हो गया है। संक्रमण को काबू में रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों की जागरुकता से संक्रमण नियंत्रण में रहेगा। 


सौ फीसद को पहली और 80 फीसद को दूसरी डोज लगी 
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार संतोषजनक है। लक्ष्य के सापेक्ष सौ फीसद लोगों को पहली और 80 फीसद को दूसरी डोज लग चुकी है। अभी भी काफी संख्या में लोग हैं, जिन्होंने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। किशोरों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। वैक्सीन संक्रमण के दौरान कंवच का काम करेगी। इससे संक्रमण को भले न रोका जा सके, लेकिन मृत्यु दर को नियंत्रित किया सकेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story