चंदौली में सावन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवालयों व हाईवे की करेंगे निगरानी
चंदौली। सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ शिवालयों में उमड़ेगी। वहीं कावरिये भी जलाभिषेक करने के लिए हाईवे के रास्ते जाएंगे। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने और हादसों पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने जिले को तीन जोन में बांटते हुए निगरानी के लिए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है।
प्रथम जोन की निगरानी के लिए मुगलसराय एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वाराणसी बार्डर से लेकर नौबतपुर सीमा तक नजर रखेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट मुगलसराय तहसीलदार को औद्योगिक नगर से चकिया बाईपास चौराहा, कृषि उपनिदेशक को चकिया बाईपास से चौपाल सागर, बीडीओ मुख्यालय को चौपाल सागर से सैयदराजा थाना की सीमा, बरहनी बीडीओ को सैयदराजा थाना से नौबतपुर बार्डर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी को जलीलपुर से चंदासी और सदर बीडीओ को चंदासी से चकिया तिराहे तक निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
चकिया एसडीएम जोनल मजिस्ट्रेट के तौर पर दूसरे जोन की निगरानी करेंगे। चकिया तिराहा से जागेश्वरनाथ धाम तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चकिया ईओ सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर चकिया बाईपास तिराहा से चकिया सीमा, क्षेत्रीय वन अधिकारी चकिया बबुरी से चकिया की सीमा, बीडीओ शहाबगंज बबुरी से शहाबगंज सीमा, जिला बचत अधिकारी बबुरी सीमा से शहाबगंज व तहसीलदार चकिया को जागेश्वरनाथ धाम में नजर रखेंगे।
सकलडीहा एसडीएम को तीसरे जोन की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चंदौली रेलवे क्रासिंग से लेकर सैदपुर बार्डर तक नजर रखेंगे। जिला अभिहीत अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर चंदौली रेलवे क्रासिंग से सकलडीहा सीमा, युवा कल्याण अधिकारी सदर कोतवाली से बलुआ थाना की सीमा, सकलडीहा नायब तहसीलदार सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र से चहनियां बाजार, उद्यान अधिकारी चहनियां बाजार से सैदपुर घाट, बीईओ चहनियां स्थानीय बाजर से बुलआ घाट, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सकलडीहा से डेढ़ावल तिराहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डेढ़ावल तिराहा से कमालपुर और सकलडीहा तहसीलदार बरठी स्थित बाबा कालेश्वरनाथ धाम मंदिर प्रांगण में नजर रखेंगे। एडीएम उमेश कुमार मिश्र ने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट को पुलिस बल के साथ चक्रमण करने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल अवगत कराएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।