मनराजपुर घटना को लेकर दूसरी युवती की मौत की भ्रामक सूचना साझा करने वालों पर होगी कार्रवाई, पुलिस ने जारी की चेतावनी
चंदौली। मनराजपुर की घटना को लेकर बुधवार को एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में साझा किया गया। इससे पुलिस परेशान हो गई। फौज भगत सिंह नाम के एकाउंट से पोस्ट साझा किया गया कि पुलिस रेड के दौरान गैंगस्टर आरोपित कन्हैया यादव की घायल हुई दूसरी पुत्री की भी मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने इसका खंडन किया। लिखा कि युवती चिकित्सकों की निगरानी में है। वहीं भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल मनराजपुर कांड को लेकर सोशल मीडिया पर खूब कमेंट किए जा रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बुधवार को फौज भगत सिंह नामक एकाउंट से सूचना साझा की गई कि पुलिस रेड के दौरान घायल गैंगस्टर आरोपित की दूसरी बेटी की भी मौत हो गई। पुलिस के साइबर सेल के संज्ञान में मामला आया। चंदौली पुलिस ने आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट पर इसका खंडन किया है। लिखा है कि मृतका की बहन चिकित्सकों की निगरानी में है। वहीं स्वस्थ व सुरक्षित है। चेताया कि इस तरह के भ्रामक पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।