दस हजार से अधिक कैश लेन-देन व अवैध शराब का वितरण करने वालों पर होगी कार्रवाई, प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को दी चेतावनी
चंदौली। व्यय प्रेक्षक संतोष कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं संग बैठक की। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन व बारीकियों से अवगत कराया। दस हजार से अधिक कैश लेन-देन, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब व पैसा बांटने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रत्याशियों से चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने में सहयोग मांगा।
व्यय प्रेक्षक ने प्रत्याशियों को चुनाव खर्च का ब्योरा तैयार करने का सुझाव दिया। बोले, चुनाव में होने वाले प्रत्येक खर्च को व्यय रजिस्टर में अंकित करते रहें। प्रत्याशी किसी भी सूरत में दस हजार से अधिक कैश लेन-देन नहीं कर सकते। उन्हें इसका भुगतान चेक के माध्यम से करना होगा। बैंक अधिकारियों की ओर से प्रत्याशियों को तत्काल चेकबुक उपलब्ध करा दी जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि उड़न दस्ता की टीमें करेंसी व शराब की निगरानी कर रही हैं। प्रचार-प्रसार के लिए निर्वाचन विभाग से अनुमति लेना जरूरी है। मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कदापि न करें। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आचार संहिता के उल्लंघन की तत्काल सूचना देने की अपील की।
कहा कि लोग फोन कर अथवा तो सी-विजिल एप्लिकेशन के माध्यम से सूचना दे सकते हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। वहीं सकलडीहा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक कैप्टन करनैल सिंह ने प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के बारे में चर्चा की।
चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में सहयोग मांगा। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।