तमंचा व कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली। विधानसभा चुनाव में पुलिस अपराधियों की नकले कसने के लिए सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में सैयदराजा थाना के पुलिस ने शनिवार को गश्त के दौरान परेवा गांव के समीप आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कोतवाल उदयप्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में तस्करों पर नकले कसने के लिए सीमा पर चेकिंग व गश्त की जा रही है। परेवा गांव के समीप एक व्यक्ति आता दिखा। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे बुलाकर तलाशी ली तो तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आरोपित की पहचान रेवा गांव निवासी रवींद्र यादव के रूप में हुए। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। कोतवाल ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है। कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, कांस्टेबल गौरव सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।