एआरटीओ ने बिना परमिट संचालित हो रहे 23 स्कूली वाहनों को किया सीज, मची खलबली  

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एआरटीओ विनय कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने बुधवार को स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान सेंट जांस स्कूल के 23 वाहन बिना परमिट के चलते पाए गए। इस पर सभी वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की। साथ ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के संकेत दिए। 

एआरटीओ ने कहा कि बिना परमिट स्कूली वाहनों के संचालित होने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी। सेंट जांस स्कूल में बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान 23 वाहन बगैर परमिट के संचालित होते पाए गए। सभी वाहन अनफिट पाए गए। इस पर सभी के सीज करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई के संकेत दिए। बताया कि विभाग की ओर से आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अन्य स्कूलों के वाहन भी चेक किए जाएंगे। सरकार ने स्कूली वाहनों के लिए मानक निर्धारित किया है, लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती जाती है। इससे बच्चों की जान पर खतरा बना रहता है। विभाग की कार्रवाई से खलबली मची रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story