दिल्ली सीएम आवास पर हमले के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी 

Chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध प्रदर्शन व हमले के विरोध में आप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। चेताया कि यदि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की गई तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए विवश होंगे। 

संगठन के जिला प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।दिल्ली के बाद पंजाब में आप की सरकार बनने से भाजपा के नेता डर गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर विरोध-प्रदर्शन व हमला किया गया। बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में असामाजिक तत्वों को अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमला करने के भेजा गया। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीएम केआवास के बाहर बैरिकेटिंग तोड़ दी, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और मुख्यमंत्री व उनके परिवार पर हमला करने की कोशिश की। ऐसा रवैया लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। दयाराम यादव, दीपक सिन्हा, कला प्रसाद सोनकर, प्रवीण चौबे, ओम प्रकाश भारती, मोहम्मद सुलेमान, मनोज गिरी मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story