जौनपुर में सड़क हादसे में घायल जनपदवासी सिपाही की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम
चंदौली। बलुआ थाना के लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी सिपाही अमित सिंह (38) शनिवार को जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना के रेहटी गांव के समीप सड़क हादसे में घायल हो गए। बीएचयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शाम के वक्त उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक का माहौल रहा।
अमित सिंह 2006 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में जौनपुर के जलालपुर थाने में तैनात थे। शनिवार की सुबह किसी प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए बाइक से कहीं जा रहे थे। रेहटी गांव के समीप हाईवे पर किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई। इसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग भागकर ट्रामा सेंटर पहुंच गए। अमित की मौत से उन्हें गहरा आघात लगा। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।