चंदौली में 1.65 करोड़ से बनेगी वृहद गोशाला, 500 बेजुबानों को मिलेगा आसरा, शासन ने भेजी 27 लाख की पहली किस्त
चंदौली। पीडीडीयू नगर में बेसहारा पशु अब सड़कों पर विचरण करते नहीं दिखेंगे। इसके लिए शासन व नगर पालिका परिषद ने पहल की है। नगर के परशुरमपुर में 1.65 करोड़ की लागत से गोशाला का निर्माण कराया जाएगा। शासन ने पहली किस्त के रूप में 27 लाख रुपये भेज दिए गए हैं। इसके बाद नगर पालिका परिषद सक्रिय हो गया है।
परशुरामपुर में 26 विस्वा क्षेत्रफल में वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। नगर पालिका की 19 विस्वा जमीन उपलब्ध है। शेष जमीन की व्यवस्था करनी होगी। नगर पालिका परिषद आश्रय स्थल के समीप जमीन तलाशने में जुटा है। चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि जल्द ही जमीन की व्यवस्था कर ली जाएगी। शासन से 27 लाख रुपये की पहली किस्त मिल चुकी है। जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
गोंसरक्षण केंद्र में 500 गायों को रखने की होगी व्यवस्था
डेढ़ बीघा क्षेत्रफल में फैले वृहद गोसरंक्षण केंद्र में 500 गायों को रखने की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए शेड, चरनी, भूमि समतलीकरण, भूसा आदि रखने के लिए स्टोर व गोबर प्लांट बनवाया जाएगा। नगर पालिका परिषद की ओर से गोशाला का काम करने के लिए एक ट्रैक्टर भी खरीदा जाएगा। चेयरमैन ने कहा कि शासन के मानक के अनुरूप गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। 1.65 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए शासन ने पहली किस्त भेजी है। जल्द ही जमीन की व्यवस्था कर निर्माण कार्य शुरू होगा, ताकि बेसहारा पशुओं को संरक्षित किया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।