हाईवे पर जा रहे ट्रक के केबिन में लगी आग, मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
चंदौली। मुख्यालय स्थित चंदौली-मझवार रेलवे स्टेशन के समीप हाईवे पर रविवार की दोपहर ट्रक के केबिन में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। चालक व खलासी ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे व सकलडीहा क्रासिंग के अटल सेतु पर आवागमन रोक दिया गया था।
हरियाणा निवासी ट्रक चालक पंजाब से लोहे का पाइप लादकर बिहार जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रक हाईवे पर चंदौली-मंझवार रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा, तभी अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया और 20 मीटर तक घिसटते हुए चला गया। इससे ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक व खलासी केबिन से नीचे कूद पड़े। आग लगने के बाद धमाकों की आवाज होने लगी। इससे लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर हाईवे व अटल सेतु पर आवागमन रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। चालक के मुताबिक आग की वजह से ट्रक का केबिन, टायर जलकर नष्ट हो गया। काफी क्षति पहुंची है। बता दें कि पिछले साल हाईवे पर तेल टैंकर में आग लग गई थी। इसमें चालक झुलस गया था। इस बार चालक व खलासी की तत्परता से उनकी जान बच गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।