तीसरे चरण का चुनाव कराने रवाना हुए पुलिसकर्मी, अधिकारियों ने जिम्मेदारी का पढ़ाया पाठ

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। तीसरे चरण का विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिले से 92 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल मंगलवार को झांसी रवाना हुए। इसके पूर्व पुलिस लाइन से उन्हें जरूरी सामग्री दी गई। वहीं अधिकारियों ने ब्रीफिंग में ड्यूटी के टिप्स दिए। मुस्तैदी के साथ निर्वाचन ड्यूटी करने की सलाह दी। साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर भी सचेत किया। पांच चरण तक मतदान कराने के बाद पुलिसकर्मी लौटेंगे। 

अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती ने कहा कि चुनाव में पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। जिस प्वाइंट पर ड्यूटी लगाई जाए, वहां पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी करें। असलहे व सामान की सुरक्षा सही ढंग से करें। किसी तरह के प्रलोभन अथवा लालच में न आएं। वहीं किसी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार न करें। उन्होंने कोरोना को लेकर भी मातहतों को सचेत किया। बोले, ड्यूटी के दौरान कोविड प्रोटोकाल का बखूबी पालन करें। हमेशा मास्क लगाकर रहें। वहीं सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करते रहें। संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। जरा सी चूक की वजह से संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। पुलिसकर्मियों को रास्ते के लिए स्वल्पाहार, मेडिकल किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि देकर रोडवेज की बसों की रवाना किया गया। पांच चरणों तक मतदान कराने का बाद छठें चरण से पूर्व लौट आएंगे। जिले में सातवें चरण में सात मार्च को मतदान होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story