चंदौली में 912 लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी, एनआइसी व ब्लाकों में हुआ कार्यक्रम  

चंदौली में 912 लाभार्थियों को मिली आवास की चाबी, एनआइसी व ब्लाकों में हुआ कार्यक्रम  
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित एनआइसी व ब्लाकों में बुधवार को आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासों के 912 लाभार्थियों को अधिकारियों ने प्रतीकात्मक चाबी सौपीं। वहीं योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सीएमओ के संबोधन का भी प्रसारण किया गया। 

डीएम संजीव सिंह ने कहा, बेघरों को घर दिलाने के लिए सरकार आवास योजना संचालित कर रही है। आवास लाभार्थियों को शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, राशन कार्ड, पेयजल योजना, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा में 90 दिन काम दिलाया जा रहा है। शासन की मंशा है कि सरकारी मदद के जरिए गरीबों को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। हालांकि इसमें लाभार्थी ही मुश्किलें खड़ी करते हैं। सरकारी धनराशि का दुरूपयोग होता है। इससे आवास नहीं बन पाते हैं। 

उन्होंने बताया कि आवास की महिला लाभार्थियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जा रहा है। डीएम व सीडीओ ने एनआइसी में प्रधानमंत्री आवास के 12 लाभार्थियों में प्रतीकात्मक चाबी बांटी। इसके अलावा ब्लाकों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए। जिले के नौ ब्लाकों में 900 लाभार्थियों को चाबी दी गई। कार्यक्रम में उन्हीं लाभार्थियों को बुलाया गया था, जिनके आवास पूरे हो चुके हैं। चाबी पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। परियोजना निदेशक सुशील कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story