प्रशिक्षण में गायब रहे 69 मतदान कार्मिक, 10 फरवरी को नहीं आए तो होगा मुकदमा
चंदौली। मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को 69 कार्मिक अनुपस्थित रहे। इस पर मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी अधिकारी कार्मिक अजितेंद्र नारायण ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उन्हें 10 फरवरी को हर हाल में ट्रेनिंग स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। आदेश की अनदेखी करने वाले कार्मिकों के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया व ईवीएम की बारीकियां बताई गईं। प्रशिक्षकों ने कहा कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए बताई गई बातों में हमेशा याद रखें। मतदान की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत होंगे तो किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा कि यदि किसी तरह की शंका अथवा दुविधा हो तो तत्काल पूछकर इसके बारे में अवगत हो जाएं। प्रत्येक पाली में 760-760 मतदान कार्मिकों को बुलाया गया था। इसमें 69 गायब रहे। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में हीलाहवाली घोर लापरवाही का परिचायक है। इसको गंभीरता से लिया जाएगा। लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई तय है। इससे बचने के लिए 10 फरवरी को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर हर हाल में ट्रेनिंग प्राप्त कर लें। वरना सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।