चंदौली में तीन बजे तक 50.79 फीसद वोटिंग, चकिया आगे तो मुगलसराय सबसे पीछे

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में दोपहर तीन बजे तक औसत 50.79 मतदान हुआ है। चकिया में सर्वाधिक 57.60 तो मुगलसराय में सबसे कम 47 प्रतिशत वोट पड़े हैं। सकलडीहा विधानसभा में 49 तो सैयदराजा में 49.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है। प्रशासनिक अधिकारी चक्रमण कर मतदान का जायजा ले रहे हैं।  

जिले की चारों विधानसभाओं में सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह नौ बजे तक 7.38 फीसद मतदान हुआ था। मुगलसराय में सात प्रतिशत, सकलडीहा 6.50 फीसद,  सैयदराजा और चकिया में आठ-आठ फीसद मतदान हुआ था। इसके बाद मतदाताओं ने जज्बा दिखाया। 11 बजे तक 23.51 फीसद मतदान हुआ। मुगलसराय विधानसभा में 21 फीसद, सकलडीहा और सैयदराजा में 21.50 प्रतिशत और चकिया में 29.70 फीसद मतदान हुआ था। दिन चढ़ने के साथ मतदान का ग्राफ बढ़ता गया। चकिया विधानसभा में शाम चार बजे तक वोट पड़ेंगे। वहीं शेष तीन विधानसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। महिला मतदाताओं के लिए जिले के नगरीय इलाकों में सखी बूथ बनाए गए हैं। इन्हें आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसी तरह आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है। मतदाता मतदान के बाद यहां सेल्फी ले सकते हैं। हालांकि मतदान केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story