सहज जनसेवा केंद्र संचालक को दिनदहाड़े मारपीटकर छीने 50 हजार, एक आरोपित की हुई पहचान
चंदौली। मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के समीप रविवार को मनबढ़ों ने सहज जनसेवा केंद्र संचालक को मार पीटकर 50 हजार रुपये छीन लिए। दिनदहाड़े छिनौती की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की। भुक्तभोगी एक आरोपित को पहचानने का दावा कर रहा है।
सदर कोतवाली के छीतो गांव निवासी अनिल यादव सहज जनसेवा केंद्र और मिनी बैंक का संचालन करते हैं। रविवार को घर से 50 हजार रुपये लेकर गांव के बूाहर हाईवे पर स्थित केंद्र पर जा रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि उनका बेटा प्रेशर कूंकर से जल गया। आननफानन में घर पहुंचे और बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। लड़के को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चाय-नाश्ता लेने के लिए सड़क पर गए थे। आरोप है कि इसी दौरान कुछ मनबढ़ युवकों ने मारपीटकर जेब में रखे 50 हजार छीनकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने एक आरोपित को पहचान लिया है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। भुक्तभोगी से घटना के बारे में जानकारी ली। उपनिरीक्षक विजय यादव ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।