चंदौली में 11 केंद्रों पर 4700 परीक्षार्थी देंगे बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, तैयारी में जुटा प्रशासन  

चंदौली में 11 केंद्रों पर 4700 परीक्षार्थी देंगे बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, तैयारी में जुटा प्रशासन  
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। छह अगस्त को होने वाले बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा व प्रशिक्षित स्नातक लिखित परीक्षा की तैयारी में महकमा जुट गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इसको लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने पर जोर दिया। जिले में परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं परीक्षा के लिए कुल 4700 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 

डीएम ने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना प्रशासन का दायित्व है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार चक्रमण कर जायजा लेते रहें। नकलचियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावी रहेगी। केंद्र के समीप स्थित स्टेशनरी, फोटो स्टेट दुकानें, पीसीओ, साइबर कैफे बंद रहेंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर अथवा किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी। परीक्षार्थी अथवा परीक्षक उक्त सामग्री अंदर नहीं ले जा सकते हैं। 

केंद्र के अंदर कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है। परीक्षार्थियों को दो गज से अधिक दूरी पर बैठाया जाए। बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे व दोपहर दो से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। 

वहीं प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा जिले के नौ केंद्रों पर सात व आठ अगस्त को आयोजित होगी। पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, डीआइओएस विजय प्रताप सिंह के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story