प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 42 पीठासीन अधिकारी, दर्ज होगी एफआइआर  
 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया सोमवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में शुरू हुई। पहले दिन दोनों पालियों में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 42 अनुपस्थित रहे। अधिकारियों ने पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम, वीवी पैट के साथ ही मतदान का बारीकियों से अवगत कराया। साथ ही आयोग की गाइडलाइन भी बताई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने अनुपस्थित पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के संकेत दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। कार्मिकों के ऊपर मतदान को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी होती है। इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता के साथ आत्मसात करें। कहीं किसी तरह की शंका हो तो प्रशिक्षक से दोबारा पूछ लें। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए पहली पाली में सुबह नौ से दोपहर एक बजे व दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम छह बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के लिए 760-760 यानी कुल 1520 पीठासीन अधिकारियों को बुलाया गया था। 42 पीठासीन अधिकारी अनुपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी / प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से अनुपस्थित सभी कर्मिक 10 फरवरी से पहले प्रशिक्षण स्थल पर आकर ट्रेनिंग कर लें, अन्यथा उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कराया जाएगा। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story