चंदौली से बिहार ले जा रहा था 40 शीशी देशी शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए चंदौली पुलिस लगातार नशे के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों पर प्रभावी करवाई कर रही है। इसी क्रम में इलिया थाने की पुलिस ने एक शराब तस्कर को 40 शीशी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष इलिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चंदौली के निर्देश के क्रम में थाने की पुलिस शराब तस्करों पर नकेल कसने का प्रभावी काम कर रही है। इसी क्रम में मुखबिर ख़ास की सूचना पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान कर करवन्दिया मदरसा तिराहा कस्बा इलिया के पास से 40 शीशी देशी शराब ब्लू लाइम प्रत्येक मात्रा 200 ML के साथ बिहार ले जाते हुए समय एक व्यक्ति को पकड़ लिया।
पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम जीतन राम निवासी ग्राम डेहरी कला थाना इलिया बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामद अवैध देशी शराब व व्यक्ति को थाने ले आयी और मुकदमा अपराध संख्या 32/2021 की धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।
उक्त तस्कर को पकड़ने में सब इन्स्पेक्टर हवलदार यादव, कांस्टेबल रमेश यादव और कांस्टेबल रोहित यादव ने मुख्य भूमिका निभाई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।