39 बेज़ुबानों को ट्रक में लादकर ले जा रहे थे पशु तस्कर, चंदौली पुलिस ने किया गिरफ्तार 

PASHU TASKAR 2
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र के भतीजा कट के पास दो ट्रकों में लादकर गोवध के लिए बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाए जा रहे 39 बेजुबानों को मुक्त कराया। वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ट्रकों को सीज कर दिया। तस्करों के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल जाने की फिराक में हैं। इस पर हाईवे पर भतीजा मोड़ के समीप पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद दो ट्रक (कंटेनर) आते दिखे। उन्हें रोककर तलाशी ली गई तो 39 गोवंश मिले। गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। 

उनकी पहचान मुजफफर नगर जिले के बुढाना थाना के हुसैनपुर गांव निवासी नोमान व सहारनपुर जनपद के नोगोह थाना निवासी एजाज के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित राय, अजय सिंह, कांस्टेबल रत्नेश पांडेय और प्रीतम बिंद शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story