डीएम के निरीक्षण में सीएमओ समेत 35 कर्मी गायब, रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
चंदौली। वैश्विक महामारी का खतरा दोबारा मंडराने लगा है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी दायित्वों के प्रति गंभीर नहीं है। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निरीक्षण में शुक्रवार को सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी समेत 35 कर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की। साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी माँगा है।
डीएम लगभग साढ़े दस बजे सीएमओ दफ्तर पहुंचे। इस दौरान सीएमओ के साथ ही 35 कर्मचारी अनुस्थित मिले। दफ्तर में तैनात 22 नियमित कर्मचारियों में 16 और 32 संविदाकर्मियों में 19 गायब थे। घोर लापरवाही पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही कोविड टीककरण समेत अन्य तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।
मौके पर उपस्थित एसीएमओ को अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि निरीक्षण के लिए अलग से पंजिका तैयार की जाए। इसमें निरीक्षण आख्या दर्ज करें।
वहीं अस्पतालों से गायब चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। जिले में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को दायित्व के प्रति ईमानदार रहने की जरूरत है। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी बख्शे नहीं जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।