भूसे में छिपाकर रखा 29 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार 

भूसे में छिपाकर रखा 29 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जनपद पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। धानापुर थाना क्षेत्र के ओदरा गोरारपुर से भूसे में छिपाकर रखे गांजे को पुलिस ने बरामद किया है।  बरामद गांजे का कुल वज़न 29 किलो 900 ग्राम है। अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने इस सम्बन्ध में पुलिस लाइन सभागार में जानकारी दी। 

अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को धानापुर थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा और क्राइम ब्रांच की टीम ने ओदरा गोरारपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान आरोपित निखिल सिंह की कोल्ड ड्रिंक की दुकान के बगले में टीनशेड लगाकर बनाए गए भूसे के कमरे से गांजा बरामद हुआ। 

गांजा की खेप बोरा में भरकर भूसे में छिपाकर रखी गई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

एएसपी ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पंचायत चुनाव और होली पर्व के मद्देनजर विभाग अलर्ट है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story