चंदौली में सोमवार को मिले 279 कोरोना पॉजिटिव, 652 मरीज हुए स्वस्थ, 19 की मौत
चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमितों की तादाद प्रतिदिन घट रही है, लेकिन मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कोरना संक्रमण से 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 279 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसके अलावा 652 मरीज स्वस्थ भी हुआ हैं। सोमवार को 1496 लोगों का सैंपल लिया गया। एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक मौतों के चलते लोग सहमे भी हैं।
संक्रमितों में एक बालक, तीन बालिकाएं, 54 महिलाएं व 221 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से चार, चहनियां एक, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 62, चंदौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 33 व नगरीय क्षेत्र से नौ, धानापुर 25, नौगढ़ 20, नियामताबाद 39, पीडीडीयू नगर 64, सकलडीहा 18 और चार शहाबगंज के रहने वाले हैं।
संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। जिले में कोरोना के अब तक कुल 13540 मरीज मिले हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 2997 है। वहीं 10,374 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।