चंदौली में शनिवार को 26 लोग स्वस्थ, सात की रिपोर्ट पाजिटिव

CORONA
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में शनिवार को सात लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं 26 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए। 3122 लोगों का सैंपल लिया गया। 

संक्रमितों में एक महिला व छह पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। चकिया ब्लाक से एक, चंदौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से चार, नियामताबाद एक और एक सकलडीहा का रहने वाला है। जिले में कोरोना के अब तक कुल 16,064 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 183 है। 

15,544 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि दूसरों में संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story