पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी तस्कर, नकली शराब बनाने के धंधे में रहा संलिप्त
चंदौली। पुलिस ने सोमवार की रात धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास से 25 हजार के इनामी तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आरोपित नकली शराब बनाने के काम में संलिप्त था। पुलिस को उसकी तलाश थी।
पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पिछले दिनों सकलडीहा कोतवाली के विशुनपुरा गांव में नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इसमें पांच आरोपितों को तो पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन पांच अन्य वांछित थे। मिर्जापुर जिले के चुनार थाना के चौकिया गांव के सूर्यभान कुमार भी शामिल रहा। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित सीएचसी गेट के पास मौजूद है। इस पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने सटीक लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। शातिर तस्कर पहले से ही वहां मौजूद था, पुलिस को देखकर सरकने की कोशिश करने लगा, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने घेरकर उसे धर-दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम में एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, उपनिरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार पटेल, कांस्टेबल अनंत राय व कुलदीप कुमार रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।