चंदौली में 22 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, 23 ने लिया फार्म, कल आखिरी दिन

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं 23 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म व ट्रेजरी चालान लिया। भाजपा प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन करने के लिए भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद रहे। एआरओ की ओर से उनके नामांकन और शपथपत्र की जांच कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया। कल नामांकन के आखिरी दिन उनकी ओर से पर्चा दाखिल किया जा सकता है। 

chandauli

मुगलसराय विधानसभा से भाजपा के रमेश जायसवाल ने चार सेट, बसपा के इरशाद अहमद ने दो सेट में नामांकन किया। इसके अलावा राजू प्रसाद प्रजापति ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी,  बृजेश कुमार शर्मा ने मौलिक अधिकार पार्टी,  शैलेश कुमार ने विकासशील इंसाफ पार्टी और लियाकत अली ने निर्दलीय के तौर पर पर्चा दाखिल किया। पांच प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया। सकलडीहा विधानसभा में चंदा ने जन अधिकार पार्टी,  जयश्याम त्रिपाठी ने बसपा से चार सेट, श्यामलाल विश्वकर्मा ने मौलिक अधिकार पार्टी और प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दावेदारी पेश की। दो प्रत्याशियों से नामांकन पत्र लिया। सैयदराजा विधानसभा में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सपा के मनोज सिंह डब्लू ने दो सेट, बसपा के अमित कुमार ने दो सेट, निर्दलीय नीलू सिंह ने दो सेट कांग्रेस की विमला देवी ने तीन सेट, जनता राज पार्टी के महेश कुमार ने नामांकन किया। चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया। चकिया विधानसभा के लिए सात नामांकन हुए। सपा के जितेंद्र कुमार ने तीन सेट, भाजपा के  कैलाश खरवार ने दो सेट, सुभाष सोनकर ने जन अधिकार पार्टी, उर्मिला देवी ने निर्दल, रामसुमेर राम ने कांग्रेस, जयनाथ ने सीपीआई एम से नामांकन किया। वहीं 12 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया। 18 को नामांकन पत्रों की जांच व 21 को नाम वापसी होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story