भाजपा प्रत्याशी सुशील सिंह और सपा के प्रभुनारायण समेत 22 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन फार्म, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा के सातवें चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से आरंभ हुई। पहले दिन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया। सैयदराजा से भाजपा के सुशील सिंह, सकलडीहा से सपा के प्रभुनारायण सिंह यादव, चकिया से सपा के जितेंद्र कुमार समेत 22 उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट से पर्चा लिया। 

सकलडीहा विधानसभा में जयश्याम त्रिपाठी (बसपा), प्रभुनारायण यादव (सपा), लियाकत अली (निर्दल), रामधारी सिंह यादव (राष्ट्रीय कृषक दल), श्यामलाल विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), अजय कुमार वर्मा (जन अधिकार पार्टी), शमीम राईन (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने नामांकन फार्म लिया। 

इसी तरह चकिया विधानसभा में विकास कुमार गौतम (बसपा), रामभरोस (निर्दल), जितेंद्र कुमार (सपा), अंजुमन (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी) ने पर्चा लिया। सैयदराजा विधानसभा में सुशील सिंह (भाजपा), आशा जीपी राव (आरपीआई), रितु विश्वकर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), सिद्धार्थ प्राण बाहु (भीम आर्मी), अमित यादव लाला (बसपा),  महेश कुमार (जनता राज पार्टी) ने नामांकन पत्र लिया। 

मुग़लसराय विधानसभा से बृजेश कुमार शर्मा (मौलिक अधिकार पार्टी), मुरलीधर श्रीवास्तव (लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी), शैलेश कुमार (वीआईपी), विनोद (राष्ट्रीय कृषक दल), दयानिधि यादव (बहुजन मुक्ति पार्टी) ने पर्चा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। डीएम और एसपी ने कलेक्ट्रेट में नामांकन का जायजा लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story