1725 मतदाता एमएलसी प्रत्याशियों के बनेंगे भाग्यविधाता, हर ब्लाक में बनेगा मतदान केंद्र
चंदौली। विधानसभा चुनाव के बीच एमएलसी चुनाव के लिए राजनीति गरमा गई है। जिले के 1725 मतदाता विधान परिषद सदस्य स्थानीय प्राधिकारी प्रत्याशियों का भाग्यविधाता बनेंगे। चुनाव के लिए प्रत्येक ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पारदर्शी तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी के लिए नामांकन की प्रक्रिया चार से 11 फरवरी तक वाराणसी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कार्यालय में संपन्न होगी। नामांकन सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चलेगा। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 16 को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। इसके बाद तत्काल बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी का कार्यक्षेत्र वाराणसी, भदोही व चंदौली समेत तीन जिलों तक रहेगा। चंदौली जिले में 1725 मतदाता एमएलसी चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने की जुगत में जुट गए हैं। इसके लिए उनसे तमाम तरह के वादे किए जा रहे हैं। साथ ही प्रलोभन भी दिया जा रहा है।
प्रधान, बीडीसी व वार्ड सभासद देंगे वोट
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और नगर निकाय वार्डों के सभासद वोट देंगे। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में करने के प्रयास में जुटे हैं। उन्हें तरह-तरह से लुभाने की जुगत में लगे हैं।
हर ब्लाक में बनेगा मतदान केंद्र
वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के मतदान के लिए हर ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। सदर ब्लाक, बरहनी, धानापुर, चहनियां, चकिया, शहाबगंज, नौगढ़, नियामताबाद व सकलडीहा ब्लाक में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। प्रशासन निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप चुनाव की तैयारी में जुटा है।
प्रशासन कर रहा तैयारी
जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए तैयारी की जा रही है। मतदान की प्रक्रिया पारदर्शीपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।