चंदौली में बुधवार को मिले 17 कोरोना पॉजिटिव केस, 47 मरीज हुए स्वस्थ
चंदौली। जिले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं 47 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बुधवार को 4098 लोगों की सैंपलिंग कराई गई है। जिले में पिछले कुछ दिनों में सैंपलिंग का ग्राफ बढ़ने के बावजूद संक्रमितों की तादाद में तेजी से गिरावट आई है। इससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
संक्रमितों में एक बालक, दो महिलाएं व 14 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में चहनियां ब्लाक से तीन, चंदौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से छह व नगरीय क्षेत्र से एक, नियामताबाद तीन, पीडीडीयू नगर तीन और एक शहाबगंज ब्लाक का रहने वाला है।
जिले में कोरोना के अब तक कुल 16,027 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें सक्रिय केस की संख्या 225 है। वहीं अब तक 15,474 लोग इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।