चंदौली के 16,725 छात्र-छात्राओं को मिली 6.50 करोड़ छात्रवृत्ति, डीएम ने दिया प्रमाण पत्र

चंदौली के 16,725 छात्र-छात्राओं को मिली 6.50 करोड़ छात्रवृत्ति, डीएम ने दिया प्रमाण पत्र
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के 16,725 छात्र-छात्राओं के खाते में गुरुवार को 6.50 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति मिली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से बटन दबाकर डीबीटी के जरिए आधार लिंक खातों में पैसा भेजा। इससे विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया। एनआइसी सभागार में सीएम के कार्यक्रम का प्रसारण हुआ।

हाईस्कूल व इंटर में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के 6056 छात्र-छात्राओं के खाते में 1.56 करोड़ रुपये भेजे गए। सामान्य वर्ग के 2163 छात्रों को 1.2 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति मिली। अन्य पिछड़ा वर्ग के 7302 छात्रों के खाते में 3.72 करोड़ और अल्पसंख्यक वर्ग के 754 विद्यार्थियों के खाते में 19.20 लाख रुपये भेजे गए।

छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति के तहत छात्रवृत्ति मिली है। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, किताब, ड्रेस समेत तमाम सुविधाएं व संसाधन मुहैया की जा रही हैं। विद्यार्थी पूरी मेहनत और लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें। विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story