चंदौली में ठूंठ के साथ जल गए गरीबों के 16 घर, गृहस्थी स्वाहा, एसडीएम ने मदद के दिए निर्देश
चंदौली। शहाबगंज थाना के करनौल गांव में सोमवार को ठूंठ के साथ गरीबों के 16 कच्चे घर धू-धूकर जल गए। अगलगी की घटना में घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की सूचना होते ही प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावितों को तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश दिए।
दरअसल, करनौल गांव के समीप किसी गांव के सिवान में फसल अवशेष जलाया गया था। दोपहर के वक्त तेज हवा के साथ आग की लपटें दो किलोमीटर के दायरे को पार करती हुईं करनौल गांव तक पहुंच गईं। जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने बस्ती में सोलह कच्चे घरों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों ने किसी तरप पानी डालकर आग पर काबू पाया। अगलगी की घटना से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। एसडीएम मातहतों के साथ आननफानन में घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रभावितों से बात कर नुकसान के बारे में जानकारी ली। वहीं मातहतों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को फौरी मदद पहुंचाई जाए। सभी 16 परिवार के रहने के लिए शहाबगंज ब्लॉक परिसर में व्यवस्था की गई है। वहीं उनके खाने-पीने, तिरपाल, फूल पैकेट्स, पेयजल आदि मुहैया कराया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि प्रभावितों को क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।