वाराणसी का रहने वाला 15 हज़ार का इनामिया 'चीनी' गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद
चंदौली। शातिर अपराधियों से अलीनगर पुलिस की हाल ही में हुई मुठभेड़ में फरार हुए 15 हज़ार के इनामिया सलीम उर्फ़ चीनी को धानापुर पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए अभियुक्त के पास एक रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद हुआ है।
इस सम्बन्ध में धानापुर एसओ बृजेशचंद त्रिपाठी ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी शहीद गांव में है और कहीं भागने की फिराक में है। इस पर सब इंस्पेक्टर शिवमणि त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र यादव ने रविवार की रात 12 बजे शहीद गांव पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा। इस पर घेरकर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान वाराणसी के सिगरा थाने के पितरकुंडा निवासी सलीम उर्फ चीनी के रूप में हुई। फिलहाल सैयदराजा के वार्ड संख्या 13 में अपना ठिकाना बनाया था।
एसओ ने बताया कि शातिर आरोपित पिछले दिनों अलीनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में फरार हो गया था। जिले में उसके खिलाफ 15 हजार का इनाम घोषित है। उसकी तलाशी लेने पर सात राउंड की रिवाल्वर और तीन कारतूस बरामद किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।