चंदौली में मंगलवार को मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 39 मरीज हुए स्वस्थ
चंदौली। जिले में मंगलवार को कोरोना के 15 नए मरीज मिले। इसके अलावा 39 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। सोमवार को 4828 का सैंपल लिया गया। संक्रमण की रफ्तार जनपद में अब धीमी पड़ गई है। इससे आमजन के साथ ही प्रशासनिक अमला भी राहत महसूस कर रहा।
संक्रमितों में चार महिलाएं व 11 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। बरहनी ब्लाक से एक, चहनियां दो, चंदौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से तीन व नगरीय क्षेत्र से एक, पीडीडीयू नगर से तीन, सकलडीहा ब्लाक से एक और चार शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं।
जनपद में कोरोना के अब तक कुल 16010 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 257 है। जबकि 15427 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।