चंदौली में एक साथ मिले 15 कोरोना पाजिटिव मरीज 

चंदौली में एक साथ मिले 15 कोरोना पाजिटिव मरीज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना दोबारा का संक्रमण दोबारा बढ़ने लगा है। रविवार को 15 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी स्थानीय निवासी हैं। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी सैंपलिंग कराई जाएगी। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। 

संक्रमितों में पांच महिलाएं व 10 पुरूष हैं। इनमें चार गृहणी, छह कोयला व्यापारी, एक-एक निजी सुरक्षाकर्मी, बिजली विभाग का आपरेटर, रेलकर्मी और छात्र हैं। संक्रमितों में पीडीडीयू नगर के 12 और एक-एक नियामताबाद, शहाबगंज व चंदौली के रहने वाले हैं। इसके साथ एक दर्जन से अधिक संक्रमितों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। 

कोरोना पाजिटिव लोगों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गई है, लेकिन उन्हें मानकों का पालन करना होगा। जिले में कोरोना के अब तक कुल 4924 मरीज मिले चुके हैं। इनमें सक्रिय केस की संख्या 32 है। 4825 स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story