14 हजार मतदान कर्मचारी कराएंगे पंचायत चुनाव, 114 मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी
चंदौली। निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिले में 14,185 मतदान कार्मिक पंचायत चुनाव कराएंगे। इसके अलावा 102 सेक्टर व 12 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। 10 आरओ व 113 एआरओ की भी ड्यूटी लगेगी।
जिला प्रशासन ने मतदान कार्मिकों का डाटा तैयार करने और बूथों पर जरूरी इंतजाम कराने की कवायद शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव में जिले में 868 मतदान केंद्रों पर 2148 बूथ बनेंगे। मतदान कराने के लिए 14,185 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगेगी। पोलिंग पार्टी में पीठासीन, प्रथम मतदान, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी को मिलाकर चार कार्मिक शामिल रहेंगे। चुनाव की निगरानी को 102 सेक्टर और 12 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगेगी।
ब्लाक मुख्यालयों पर प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसके लिए 10 आरओ (रिटर्निंग अफसर) और उनके सहयोग में 113 एआरओ (सहायक रिटर्निंग अफसर) नियुक्त होंगे। सरकारी दफ्तरों में कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों को चुनाव में राहत मिलेगी। ऐसे में निर्वाचन विभाग ने विभागाध्यक्षों से दिव्यांग के साथ ही लंबी छुट्टी पर गए कर्मचारियों की सूची मांगी है।
आयोग के निर्देशानुसार कार्मिकों के प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी। उप प्रभारी अधिकारी कार्मिक अमित जायसवाल ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए 14,185 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगेगी। इसके अलावा 102 सेक्टर व 12 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 आरओ और 113 एआरओ तैनात होंगे। दिव्यांग व लंबी छुट्टी पर गए कर्मचारियों की सूची तैयार कराई जा रही है।
इतने पदों के लिए होगा चुनाव
जिले में ग्राम प्रधान के 734 पद हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों के 9126, बीडीसी के 880 और जिला पंचायत के 35 पद हैं। पिछले चुनाव में भी इतने ही पदों पर चुनाव हुआ था। जिले में नगर निकायों का विस्तार न होने की वजह से पंचायत चुनाव के लिए परिसीमन इस बार भी समान है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।