चंदौली : जिले में एक साथ मिले 12 कोरोना संक्रमित, सक्रिय केस हुए 29 

n
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इससे जिले में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 29 हो गई है। 1676 लोगों के सैंपल लिए गए। 

संक्रमितों में छह पुरूष व छह महिलाएं हैं। सभी संक्रमित स्थानीय निवाली हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। एक-एक संक्रमित शहाबगंज, नियामताबाद, चहनियां और चकिया ब्लाक के रहने वाले हैं। वहीं सात पीडीडीयू नगर के निवासी हैं। एक व्यक्ति वाराणसी जिले से संबंधित है। जिले में कोरोना के अब तक 16,239 मरीज मिल चुके हैं। इसमें सक्रिय केस की संख्या 29 और 15,853 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Share this story