सिवान में आग लगने से जला 12 बीघा गेहूं, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा फायरब्रिगेड
चंदौली। बबुरी क्षेत्र के खुरुहुजा एकौनी गांव के सिवान में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे किसानों की 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों के अनुसार कई बार फोन करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना के बाद एसडीएम लेखपाल के साथ गांव पहुंचे। किसानों से बात कर जानकारी ली। साथ ही क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया।
खुरुहुआ, एकौनी गांव के सिवान में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। सिवान से धुआं उठता देख ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने कई दफा फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन दमकल नहीं पहुंचा। ऐसे में ग्रामीणों को खुद आग बुझानी पड़ी। जब तक लोग आग पर पानी डालकर काबू पाते तब तक लगभग 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई। राजन सिंह, बलवंत सिंह, रामा सिंह समेत अन्य किसानों की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के बाद सदर एसडीएम क्षेत्रीय लेखपाल के साथ पहुंचे। उन्होंने किसानों से वार्ता कर जानकारी ली। वहीं आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।