आग से 12 बीघा गेहूं जला, बिना पानी के पहुंचा फायर ब्रिगेड, मूकदर्शक बने रहे कर्मी
चंदौली। गर्मी में किसानों की फसल आग की भेट चढ़ रही है। जिले में शुक्रवार को इलिया थाना के तीन गांवों के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे दो दर्जन से अधिक किसानों का लगभग 12 बीघा से अधिक गेहूं जल गया। फायर ब्रिगेड पहुंचा, लेकिन टंकी में पानी नहीं था। इसके चलते किसानों की मदद करने में नाकाम रहा। किसानों ने अथक प्रयास कर किसी तरह खुद आग पर काबू पाया।
धनरिया खुद गांव के सिवान में अचानक आग लग गई। इसकी जानकारी होने पर काश्तकार भागकर सिवान में पहुंचे। तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग डेहरी कला व कलानी गांव के सिवान तक फैल गई। अधिकारियों के निर्देश पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा, लेकिन टंकी में पानी नहीं था। इसकी वजह से आग बुझाने में नाकाम रहा। किसानों ने अपने स्तर से पानी की व्यवस्था कर और लाठी-डंडे से पीटकर किसी तरह आग बुझाई। हालांकि तब तक तीन गांवों में दो दर्जन से अधिक किसानों की लगभग 12 बीघा से अधिक फसल खाक हो चुकी थी। चकिया एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि तीन गांवों में आग लगने की सूचना मिली थी। लगभग 12 बीघा फसल जलने का अनुमान है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई थी। किसानों को जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।
इन किसानों को हुई क्षति
अगलगी में कलानी गांव के संतराम गिरी, बनारसी साव, जगदीश मौर्य, जयनारायण सिंह, गुड्डू यादव, शिवधारी यादव, नागेंद्र सिंह, शिवकुमार, सुदामा, निखिल मौर्य, सियाराम यादव, प्रदीप मौर्य, कमला सिंह, लाल बिहारी, उदय नारायण, अरविंद सिंह, साधु यादव सहित 17 किसानों तथा धनरिया खुर्द व डेहरी कलां गांव के किसानों की लगभग 12 बीघा से अधिक की फसल जलकर राख हो गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।